शादी में बचे दिन या महीनों के हिसाब से अपनाएं ये टिप्स, निखर जाएगी खूबसूरती

अगर इस सीजन आप दुल्हन बनने वाली हैं तो आपके पास बहुत सारे काम होंगे। शॉपिंग से लेकर परफेक्ट दिखने के लिए आपको भागदौड़ करनी पड़ती होगी लेकिन इन सब के बीच आपके चेहरे का अंदरूनी और बाहरी निखार दोनों पर असर पड़ता है। ऐसे में घबराएं नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो होने वाली दुल्हनों के बेहद काम आएंगी। आगे की स्लाइड्स में जानें अपने समयानुसार शादी में जितने भी दिन और महीने बचे हैं उस हिसाब से आपको क्या करना चाहिए।शादी में बचे हैं दो महीने 
दो माह का समय सेहत, त्वचा और बालों के सुधार के लिहाज से पर्याप्त है। अच्छे परिणाम पाने के लिए नियमित रहें। अगर आप यहां इन तरीकों को अपनाती हैं तो शादी के दिन बाल और त्वचा को लेकर निश्चिंत हो सकती हैं।



  • अगर चेहरे पर मुहांसे या दाग धब्बे हैं तो इन्हें नियंत्रित किया जा सकता है। अपने डर्मैटोलॉजिस्ट की देखरेख में स्किन ट्रीटमेंट, जैसे स्किन पॉलिशिंग, पीलिंग भी करवा सकती हैं। इनके सेशन 15 दिन में एक बार लिए जा सकते हैं।

  • आप फेस मैपिंग करवा सकती हैं, जिसमें चेहरे के विभिन्न हिस्सों की समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है, समस्याओं को समझ कर उसके अनुसार ट्रीटमेंट दिया जाता है। इसके अलावा आप मल्टी विटामिन स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट ले सकती हैं, जिससे आपका चेहरा खिल उठेगा।