सब कुशल मंगल” वन अप एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म, जो कि कई हफ्तों से अपने मजेदार विषय वस्तु के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी उतना ही अप्रत्याशित व मजेदार था। स्टेज पर तैयार किए गए शादी के मंडप को देखकर मीडिया भी आश्चर्यचकित थी। फिर स्टेज के दाहिनी तरफ से अक्षय खन्ना का उनके इस फिल्म के रोचक किरदार बाबा भंडारी के रूप में प्रवेश होता है। जिसके बाद सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार कदम रखने वाले प्रियांक शर्मा का स्टेज के दूसरे तरफ से प्रवेश होता है।
फिर घोर फिल्मी स्टाइल में एक डोली हॉल के प्रवेश द्वार से अंदर आती है और प्रियांक शर्मा के साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर पदार्पण करने वाली रिवा किशन का प्रवेश होता है। इन सब के दौरान फिल्म का टाइटल सॉन्ग बैकग्राउंड में लाइव और अनप्लग्ड प्रस्तुत किया जा रहा था। थोड़ी देर बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित किए गए फिल्म के ट्रेलर को देखकर वहां पर मौजूद दर्शकों में खुशी का ठिकाना न रहा । पूरा हॉल दर्शकों के ठहाकों से गूंज उठा।