जयपुर. राजस्थान के शिक्षा विभाग में दो दिन पहले हुए शिक्षकों के तबादालों (Rajasthan Education department Transfers 2019 ) का विरोध मंगलवार को भी कई स्कूलों ( Govt Schools) में जारी रहा. कोटा (Kota) , दौसा (Dausa), टोंक(Tonk), जोधपुर(Jodhpur), पुष्कर(Pushkar), बारां(Baran) और हनुमानगढ़(Hanumangarh) के कई स्कूलों में शिक्षक या प्रिंसिपल के तबादले से नाराज स्टूडेंट्स ने तालाबंदी कर दी. स्कूल पर ताला जड़कर बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स को कई जगह ग्रामीणों का भी साथ मिला है. रविवार रात को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा(Govind Singh Dotasra) ने एक ही झटके में 7,964 शिक्षकों को इधर से उधर कर दिया था. इनमें 2,606 प्रिंसिपल, 286 हेडमास्टर, 355 इंग्लिश व्याख्याता, 1100 हिंदी व्याख्याता, 575 भूगोल व्याख्याता और 961 राजनीति विज्ञान के व्याख्याता शामिल हैं. अगली स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ पढ़ें, राजस्थान के इन सरकारी स्कूलों पर पड़े ताले, धरने पर बैठे हैं स्टूडेंट्स...और शिक्षा मंत्री का दावा..
शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट के बाद कई सरकारी स्कूल बंद, धरना-प्रदर्शन जारी, पढ़ें- शिक्षा मंत्री का दावा